scriptBig opportunity to get government job through direct interview | UPPSC JOB: सीधे इंटरव्यू से सरकारी नौकरी मिलने का बड़ा मौका, इस विभाग में आई वैकेंसी | Patrika News

UPPSC JOB: सीधे इंटरव्यू से सरकारी नौकरी मिलने का बड़ा मौका, इस विभाग में आई वैकेंसी

locationप्रयागराजPublished: Sep 24, 2023 01:11:10 pm

Submitted by:

Upendra Singh

UPPSC JOB: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से अलग-अलग सरकारी विभागों में 150 पदों पर सीधी भर्ती होगी। अक्टूबर के पहले और दूसरे सप्ताह में इंटरव्यू का आयोजन होगा।

job.jpg
ये प्रतीकात्मक फोटो है।
UPPSC JOB: इंटरव्यू सेल के सेक्सन ऑफीसर दशरथ कुमार ने मीडिया को बताया कि यूपी प्राविधिक शिक्षा अध्यापन सेवा परीक्षा 2021 के अंतर्गत अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में लाइब्रेरियन के 87 और केमिकल इंजीनियरिंग के लेक्चरर के 47 पदों पर इंटरव्यू होंगे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.