scriptBig relief to 22 thousand policemen from High Court salary increase | 22 हजार पुलिसकर्मियों को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, 2006 से वेतन वृद्धि, मुलायम सरकार में हुए थे भर्ती | Patrika News

22 हजार पुलिसकर्मियों को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, 2006 से वेतन वृद्धि, मुलायम सरकार में हुए थे भर्ती

locationप्रयागराजPublished: Oct 18, 2023 05:52:50 pm

Submitted by:

Anand Shukla

मुलायम सरकार में 2005-06 बैच की भर्ती में 22 हजार सिपाहियों को हाईकोर्ट से बड़ी राहत दी है। इन सिपाहियों को बसपा सरकार ने नौकारी से निकाल दिया था। इसी मामले पर आज हाईकोर्ट का फैसला आया है।

Big relief to 22 thousand policemen from High Court salary increase since 2006
बसपा सरकार में बर्खास्त में 22 हजार पुलिसकर्मी को आज हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सपा शासनकाल में भर्ती हुए 2005-06 बैच के सिपाहियों को बड़ी राहत दी है। हाईकोर्ट ने इन सिपाहियों को साल 2006 से सेवा में निरंतर मानते हुए उन्हें वेतन वृद्धि, पदोन्नति समेत सभी सेवा लाभ देने का यूपी सरकार को आदेश दिया है। ये सभी सिपाही मुलायम शासनकाल में भर्ती हुए थे लेकिन बसपा की नौकरी से निकाल दिए गए थे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.