Big weather alert: बंगाल की खाड़ी में बना बारिश का नया सिस्टम, चक्रवात के साथ होगी भारी बारिश की एंट्री
प्रयागराजPublished: Aug 26, 2023 12:48:34 pm
UP weather update: यूपी के 34 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। रक्षाबंधन यानी 31 अगस्त तक बारिश की उम्मीद बेहद कम है। लेकिन, बंगाल की खड़ी से चक्रवात के उठने के बाद बारिश भयावह रूप ले सकती है। बारिश थमने के बाद उमस और गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। दो दिनों की बारिश से धान की फसल को फायदा मिला। कम बारिश होने से किसानों को टुएबवेल पर ज्यादा निर्भर रहना पड़ेगा।


UP weather update: यूपी के 34 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। रक्षाबंधन यानी 31 अगस्त तक बारिश की उम्मीद बेहद कम है। बारिश थमने के बाद उमस और गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। दो दिनों की बारिश से धान की फसल को फायदा मिला। कम बारिश होने से किसानों को टुएबवेल पर ज्यादा निर्भर रहना पड़ेगा।
इन जिलों में होगी झमाझम मूसलाधार बारिश
यूपी के लखनऊ, सीतापुर, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, अयोध्या, बहराइच, गोरखपुर, अंबेडकरनगर, वाराणसी, बलिया, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, सोनभद्र, प्रयागराज, चित्रकूट, बांदा, फतेहपुर, कानपुर, कानपुर देहात, उन्नाव, झांसी, एटा, मैनपुरी, अलीगढ़, टुंडला, आगरा, मथुरा और फतेहपुरसीकरी में झमाझमा बारिश होगी।
लोगों को गर्मी से मिलेगी राहत।
आने वाले दिनों में जमकर बारिश होगी। लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि मॉनसूनी बारिश नहीं होगी। रुक-रुककर बारिश का दौर जारी रहेगा। आंधी के साथ ओले गिरने की पूरी संभावना है। मूसलाधार बारिश से धान और सब्जियों की फसल को काफी राहत मिलेगी।