scriptBrother murdered sister when she was not ready for marriage | प्रयागराज क्राइमः शादी के लिए तैयार नहीं हुई बहन तो भाई ने कर दी हत्या | Patrika News

प्रयागराज क्राइमः शादी के लिए तैयार नहीं हुई बहन तो भाई ने कर दी हत्या

locationप्रयागराजPublished: Sep 13, 2023 08:04:44 pm

Submitted by:

Krishna Rai

प्रयागराज एअरपोर्ट थाना क्षेत्र के असरावल खुर्द में बुधवार को भाई ने बहन की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। चर्चा है कि युवक अपनी बहन की शादी तय कर रहा था लेकिन वह बार-बार मना कर देती थी। जिसके बाद भाई मनीष ने अपनी बहन शिवानी को गोली मार दी।

प्रयागराज क्राइमः शादी के लिए तैयार नहीं हुई बहन तो भाई ने कर दी हत्या
प्रयागराज क्राइमः शादी के लिए तैयार नहीं हुई बहन तो भाई ने कर दी हत्या
प्रयागराज। एअरपोर्ट थाना के असरावल खुर्द गांव में मनीष कुमार लगातार अपनी बहन की शादी के लिए परेशान था। वह कई लडक़ों से रिश्ते की बात भी चलाया था। लेकिन बहन बार-बार शादी से इंकार कर दे रही थी। जिससे नाराज होकर मनीष ने बहन शिवानी को फटकार लगाई। बात जब ज्यादा बढ़ गई तो आक्रोशित भाई ने बहन की घर में ही गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से इलाके में खलबली मची रही।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.