प्रयागराज क्राइमः शादी के लिए तैयार नहीं हुई बहन तो भाई ने कर दी हत्या
प्रयागराजPublished: Sep 13, 2023 08:04:44 pm
प्रयागराज एअरपोर्ट थाना क्षेत्र के असरावल खुर्द में बुधवार को भाई ने बहन की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। चर्चा है कि युवक अपनी बहन की शादी तय कर रहा था लेकिन वह बार-बार मना कर देती थी। जिसके बाद भाई मनीष ने अपनी बहन शिवानी को गोली मार दी।


प्रयागराज क्राइमः शादी के लिए तैयार नहीं हुई बहन तो भाई ने कर दी हत्या
प्रयागराज। एअरपोर्ट थाना के असरावल खुर्द गांव में मनीष कुमार लगातार अपनी बहन की शादी के लिए परेशान था। वह कई लडक़ों से रिश्ते की बात भी चलाया था। लेकिन बहन बार-बार शादी से इंकार कर दे रही थी। जिससे नाराज होकर मनीष ने बहन शिवानी को फटकार लगाई। बात जब ज्यादा बढ़ गई तो आक्रोशित भाई ने बहन की घर में ही गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से इलाके में खलबली मची रही।