मुख्य मास्टरमाइंड के घर चला बुलडोजर प्रयागराज में हुए बवाल के मुख्य अभियुक्त जावेद उर्फ पंप के घर पर रविवार को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। जेके आशियाना में जावेद के घर पर हुई कार्रवाई की दहशत पूरे इलाके में देखने को मिली। तीन घंटे तक चली कार्रवाई से घर खंडहर में तब्दील कर दिया गया है। इसके साथ ही सोमवार को सुबह से ही पूरे इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं।
घरों में कैद रहे लोग, जांच जारी कार्रवाई के समय इलाके में बहुत से लोग घरों में कैद रहे। इसके बाद पीडीए को बुलडोजर 12 बजे तक जावेद के आवास पहुंचा और देखते ही देखते घर को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के बाद से ही सोमवार की सुबह लोगों में दहशत देखने को मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर पीडीए के अधिकारियों ने बताया कि चिन्हित किए गए लोगों के मकानों की जांच पूरी की जा चुकी है। बस शासन के निर्देश का इंतजार है। आदेश आते ही उनके मकान के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
इन बिंदुओं पर होगी जांच प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने जानकारी दी है कि बवाल के शामिल अभियुक्तों के घरों बुलडोजर जल्द चलेगा। कई बिंदुओं में जांच जारी है। सबसे पहले मकान का नक्शा पास है या नहीं, नक्शे के विपरीत मकान तो नहीं बना है, नक्शे और मानक के अनुसार मकान की ऊंचाई है या नहीं, कितने मंजिल का नक्शा पास था, मकान के बाहर कब्जा करके तो निर्माण नहीं हुआ है। इन सब पहलुओं पर जांच के बाद 40 अन्य उपद्रवियों के घर पर बुलडोजर चलेगा।