मॉलगाड़ियों को डीएफसी ट्रैक पर शिफ्ट कर महाकुंभ के दौरान, इंडियन रेलवे ट्रैक पर अधिक से अधिक, पैसेंजर ट्रेनें चलाई जा सकेंगी_मुकुल सरन माथुर
प्रयागराजPublished: Jul 27, 2023 08:44:13 pm
रेलवे बोर्ड के प्रधान कार्यकारी निदेशक इंफ्रा मुकुल सरन माथुर ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के आपरेशन कंट्रोल सेंटर प्रयागराज पहुंचे, उन्होंने डीएफसी ट्रैक पर सुरक्षित ज्यादा से ज्यादा मालगाडिया चलाने के निर्देश दिए, ट्रांसपोर्टेशन में क्रांतिकारी परिवर्तन करेगा फ्रेट कॉरिडोर।
प्रयागराज:महाकुंभ के कार्य में देरी ना हो। समयबद्ध तरीके से सभी कार्य हो जाए। उत्तर मध्य रेलवे, डीएफसी एक दूसरे से सामंजस्य बनाकर चरण बद्ध तरीके से महाकुंभ के लिए प्रस्तावित कार्य पूरा करे। गुरुवार को सूबेदारगंज स्थित ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर पहुंचे रेलवे बोर्ड के प्रधान मुख्य कार्यकारी निदेशक इंफ्रा मुकुल सरन माथुर ने, सूबेदारगंज स्थित 4.20 एकड़ भूमि पर बने डीएफसीसीआईएल के ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर(ओसीसी) का निरीक्षण किया। उन्हें मेक-इन-इंडिया के तहत बनाए गए कंट्रोल रूम की विभिन्न जानकारियां दी गई। बताया गया कि पूर्वी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (ईडीएफसी) के पूरे मार्ग को यहीं से देखा जा सकता है। ट्रेन संचालन, बिजली सहित सभी तकनीकी प्रणाली को देखा व नियंत्रित किया जा सकता है।