कार्रवाई: प्रयागराज के जिला अधिवक्ता संघ चुनाव में मतपेटिका लूटने पर मुकदमा दर्ज
प्रयागराजPublished: Oct 29, 2023 09:18:02 am
प्रयागराज के कर्नलगंज थाने में जिला अधिवक्ता संघ चुनाव के दौरान मतपेटिका लूटने के मामले में पुलिस ने अज्ञात प्रत्याशियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। निर्वाचन अधिकारी की तहरीर पर कार्रवाई की गई है।


जिला अधिवक्ता बार के चुनाव में बवाल के बाद जुटे वकील
प्रयागराज। बीते शुक्रवार को जिला अधिवक्ता संघ चुनाव के दौरान शाम को कुछ लोगों ने मतपेटिका लूट ली थी। एक दिन बाद कर्नलगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिला अधिवक्ता संघ के निर्वाचन अधिकारी भूपेंद्र देव शुक्ला ने अध्यक्ष और महासचिव पद के लिए चुनाव लड़ने वाले तीन अज्ञात प्रत्याशियों के खिलाफ तहरीर दी थी। पूरे प्रकरण में पुलिस जांच में जुट गई है।