राजू पाल हत्याकांड के मुख्य और इकलौते गवाह उमेश पाल को शुक्रवार के दिन घर में घुसकर गोली मार दी गई। फोटो में देख सकते हैं कि घटना को कैसे अंजाम दिया गया है।
हमलावरों ने उमेश पाल पर कई राउंड गोलियां बरसाई। इसके बाद वो फरार हो गए। फायरिंग में उमेश पाल की सुरक्षा में लगे दो अंगरक्षक भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
इस मामले में मुख्य गवाह होने के कारण उमेश पाल की जान को लगतार खतरा बताया जा रहा था। साथ ही उमेश पाल को जान से मारने की कई बार धमकी दी गई थी।
राजू पाल की पत्नी विधायक पूजा पाल भी कई बार इस मामले में आशंका जता चुकी हैं कि राजू पाल हत्याकांड मामले में मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या हो सकती है। अब उमेश पाल की हत्या के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट चुकी है और सभी एंगलों से मामले की जांच कर रही है।
उमेश पाल हत्याकांड मामले के बाद अब पुलिस एक्शन में आ गई है। पुलिस ने इस घटना के बाद अतीक अहमद के करीबियों में से आधे दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है।
Adarsh Shivam