शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने की कार्रवाई प्रयागराज जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री को 17 फरवरी को होलागढ़ के सीडीपीओ की शिकायत मिली थी। शिकायत पत्र में खाद्यन्न यह लिखा गया था कि सीडीपीओ ने खाद्य सामग्री को बेच दिया है। शिकायत मिलने के बाद जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से टीम भेजकर जांच कराया और इसके बाद टीम गठिक करके और रजिस्टर में गड़बड़ी मिली। कड़ाई से जांच किया तो नवंबर 2021 महीना के खाद्य पोषाहार को सीडीपीओ ने बेच दिया है।
सीडीपीओ पाए गए दोषी टीम को जांच में यह पता चला कि खाद्यान्न को होलागढ़ में बने गोदाम में उतारा ही नहीं गया था। आरोपी ने ट्रक से भरी खाद्यन्न को आशीर्वाद डेंटल क्लीनिक अस्पताल सराय गोपाल भदरी सोरांव में उतरवाकर यहीं से बेच दिया गया। ट्रक में 11418 किग्रा गेहूं, 20971 किग्रा चना दाल, छोटे बच्चों को दी जाने वाली 343 किग्रा किट, 5195 लीटर तेल था। इसकी कीमत 26 लाख 98 हजार 637 रुपये है। जांच के बाद टीम रिपोर्ट जिलाधिकारी को दिया।
जनपद के डीपीओ ने पंकज मिश्र ने बताया कि 20 जनवरी को नैफेड से ट्रक में माल लादकर ड्राइवर चला तो उसे रामजनम ने बताया कि पोषाहार को आशीर्वाद डेंटल अस्पताल में उतार दो क्योंकि होलागढ़ में गोदाम की फर्श बन रही है। 21 फरवरी को सुबह यही पूरा माल उतारा गया। चालान पर मोहर भी नहीं लगाई और बताया कि मोहर वह कार्यालय में भूल गए हैं। नैफेड के मदर हब रोहित तिवारी ने फोन पर बात की और ड्राइवर से कहा कि वह चालान बाद में ले लेंगे। फिर इस माल को रामजनम ने बेच डाला। भरष्टाचार में शामिल सभी आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है।