ट्रेन में चेन पुलिंग पड़ी महंगी, रेलवे ने डेढ़ लाख का लगाया जुर्माना, जमा करने में छूट रहे पसीने
प्रयागराजPublished: Sep 16, 2023 05:39:49 pm
Chain Pulling in Trains: बिना किसी खास वजह के, मनमर्जी ट्रेनों को कहीं भी रोक देने का सिलसिला काफी समय से चलता आ रहा है। जहां ये सिलसिला बढ़ रहा है वहीं रेलवे ने अच्छा खासा जुर्माना वसूलना शुरु कर दिया है।
उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज, आगरा और झांसी मंडल में तो चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकने के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं। रेलवे के जागरूकता अभियान और धरपकड़ का अभी तक कोई खास असर नहीं हो रहा है। रेलवे सुरक्षा बल ने दो दिनों में जबरन ट्रेन रोके जाने का आंकड़ा पेश किया तो अफसरों के कान खड़े हो गए।