IMD Weather Update: उमस भरी गर्मी के बीच यूपी में 23 जुलाई से बारिश की संभावना, अगले सप्ताह से फिर ऐक्टिव होगा मानसून
प्रयागराजPublished: Jul 21, 2023 04:00:28 pm
IMD Weather Update: मौसम विशेषज्ञ एम. दानिश के अनुसार अगले 2 दिनों में मानसून के अनुकूल परिस्थितियां तैयार होने लगेगी और फिर पूरे प्रदेश में मानसून 28 जुलाई से फिर सक्रिय होगा। इसके बाद एक बार फिर से प्रदेश में बारिश शुरू हो जाएगी।


IMD Weather Update
IMD Weather Update: यूपी में मानसून ट्रफ के दक्षिण हिस्से की ओर खिसकने से बारिश में ब्रेक लग गया है। IMD का कहना है कि बुधवार को लखनऊ में बूंदाबांदी हुई और बस्ती में महज 5 मिमी. बारिश हुई। इसके अलावा पूरे प्रदेश में कहीं भी बारिश की सूचना नहीं है। वहीं बात करें अगले कुछ दिन प्रदेश में मौसम कैसा रहने वाला है तो बता दें कि मौसम शुष्क बने रहेंगे और साथ ही तापमान बढ़ने का दौर जारी रहेगा।