scriptCharges on all three shooters in Atiq-Ashraf murder case could not be | अतीक-अशरफ हत्या मामले में तीनों शूटरों पर आज तय नहीं हो सका आरोप, अगली सुनवाई 24 अगस्त को .. | Patrika News

अतीक-अशरफ हत्या मामले में तीनों शूटरों पर आज तय नहीं हो सका आरोप, अगली सुनवाई 24 अगस्त को ..

locationप्रयागराजPublished: Aug 16, 2023 07:25:33 pm

Submitted by:

Pravin Kumar

एसआईटी की चार्जशीट के आधार पर आरोप तय होना है. शूटर्स लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य के खिलाफ 13 जुलाई को चार्जशीट दाखिल हुई थी.

2_1.jpg
प्रयागराज:माफिया ब्रदर्स अतीक-अशरफ की हत्या के बाद मौके से गिरफ्तार किए गए तीनों शूटरों पर आज भी आरोप तय नहीं हो सके. तीनों शूटर्स की जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेशी कराई गई थी. प्रयागराज की सेशन कोर्ट आज आरोपियों के खिलाफ चार्ज फ्रेम करने वाली थी. लेकिन तीनों शूटर्स पर आज भी चार्ज फ्रेम नहीं हो सका. पिछली पेशी में तीनों शूटरों ने आरोप तय करने के लिए कोर्ट से मोहलत की मांग की थी. 10 अगस्त को हुई पिछली सुनवाई में कोर्ट ने आरोप तय करने के लिए आज तक की मोहलत दी थी. अब हत्यारोपियों लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य को वकील मिल गया है.
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.