5 साल तक प्यार के नाम पर छली गई युवती धरने पर बैठी, 8 महीने से कोख में पल रहे बच्चे का क्या होगा भविष्य??
प्रयागराजPublished: Aug 02, 2023 08:15:09 pm
शहर के धूमनगंज थाना क्षेत्र के शाहा उर्फ पीपल गांव से एक ऐसा मामला सामने आया है एक युवती ने सतीश नामक युवक के ऊपर 10 वर्षों से संपर्क में रहने एवम पांच वर्षो से लगातार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया युवती ने बताया कि उसके पेट में 8 माह का बच्चा भी हैं
प्रयागराज: 5 साल तक प्यार के नाम पर छली गई युवती धरने पर बैठी, 8 महीने से कोख में पल रहे बच्चे का क्या होगा, भविष्य शहर के थाना धूमनगंज नियर ट्रिपल आईटी चौराहा के समीप संस्कार रेस्टोरेंट के बगल से एक ऐसा मामला सामने आया है कि आप के रोंगटे खड़े हो जाएंगे ,राधा देवी नामक एक युवती निवासी लोकीपुर चरवा थाना संदीपन घाट जनपद कौशांबी की युवती ने सतीश कुमार पिता का नाम मूलचंद निवासी शाहा उर्फ पीपल गांव थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज के ऊपर लगातार 5 वर्षों से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है युवती ने बताया है कि उसके पेट में 8 माह का बच्चा भी है युवती ने बताया कि सतीश मेरे बड़े पापा की लड़की का देवर है मैं उसको 12 वर्षों से जानती हूं