Fraud in Prayagraj: प्रयागराज की इस कोचिंग में नौकरी दिलाने के नाम पर कर रहे थे ठगी, दर्ज हुई FIR
प्रयागराजPublished: Jul 11, 2023 10:46:52 am
Fraud in Prayagraj: प्रयागराज के जार्जटाउन थाने में ठगी की FIR का मामला सामने आया है। एक कोचिंग संचालक पर लखनऊ मेट्रो में नौकरी दिलाने के नाम पर 3 छात्रों 10.30 लाख रुपये ऐंठने का आरोप लगा है।
Fraud in Prayagraj: गाजीपुर जनपद अंतर्गत गोड़सरा थाना, गहमर निवासी श्रवण सिंह ने जॉर्ज टाउन थाने में तहरीर दी। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह सुंदरम् टावर रामबाग स्थित कोचिंग में पढ़ता था जहां उसकी मुलाकात संचालक व संस्थापक शुकुमार सरकेल से हुई। एक साल तक कोचिंग करने के बाद वह घर चला गया। एक दिन अचानक कोचिंग संचालक ने फोन कर बताया कि उसका दोस्त लखनऊ मेट्रो में अधिकारी है और वह नौकरी लगवा देगा। सुकुमार ने कहा कि कोई दोस्त हो तो उससे भी बात कर लो और प्रयागराज आकर मिल लो।