Shri Krishna Janmashtami: छोटी काशी में छोटा वृंदावन, जहां होती है जन्माष्टमी पर भव्य पूजा, देखें तस्वीरें
प्रयागराजPublished: Sep 08, 2023 02:03:12 am
फ़तेहपुर के एक गांव में मीराबाई ने स्थापित की थीं गिरधर गोपाल की मूर्ति, जन्माष्टमी में उमड़ता है भक्तों का जनसैलाब, आइए जानते है मन्दिर के महंत नंदगोपाल ने क्या कुछ कहा।
Shri Krishna Janmashtami: फतेहपुर में जिले के गंगा तट पर सैकड़ों वर्षों से गिरधर गोपाल का भव्य मंदिर स्थापित है। इस मंदिर में जन्माष्ठमी के पावन पर्व पर जनपद सहित प्रदेश और गैर प्रान्त के श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटती है। ऐसी मान्यता है कि यहां पर गिरधर गोपाल की दीवानी मीराबाई वृंदावन जाते समय इस छोटे से गांव में प्राचीन काल के मंदिरों को देखकर प्रवास किया था और साथ मे श्री कृष्ण की मूर्ति भी लाईं थी। जाते समय जब मूर्ति को ले जाने के लिए उठाने लगी तो मूर्ति नही उठी। तब मीरा ने मूर्ति को गंगा तट पर ही स्थापित कर दिया था। जहाँ पर भगवान श्रीकृष्ण विराजमान हैं। आज उस स्थान पर भव्य मंदिर का बना हुआ है।