script

BIG BREAKING: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में स्थापना दिवस समारोह के दौरान बड़ा बवाल, छात्रों और पुलिस में झड़प

locationप्रयागराजPublished: Sep 23, 2019 02:30:08 pm

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

राज्यपाल कलराज मिश्रा के मंच से संबोधन शुरू होते ही छात्रों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।

Allahabad University Uproar

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में हंगामा

प्रयागराज. इलाहाबाद विश्वविद्यालय के 133वां स्थापना दिवस समारोह में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ । इस दौरान छात्रों और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर नोकझोंक हुई । राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा के मंच से संबोधन शुरू होते ही छात्रों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। पुलिस ने हंगामा कर रहे एनएसयूआई के कई छात्रों को हिरासत में लिया है ।
स्थापना दिवस कार्यक्रम में छात्र नेता सीनेट हॉल तक पहुंच गये और नारेबाजी करने लगे। कार्यक्रम के दौरान हंगामे की आशंका पहले से ही थी, जिसको लेकर आयोजन स्थल के आसपास भारी सुरक्षा बल पहले से ही तैनात था । छात्रों के हंगामे से अफरातफरी मच गई। बता देें कि कुलपति के खिलाफ छात्रों में काफी गुस्सा है। सोमवार को ही कुलपति के विरोध में तमाम पुराछात्रों एवं इलाहाबाद विश्वविद्यालय बचाओ संघर्ष समिति की ओर से रॉयल गार्डेन में अलग से स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित करने का प्रोग्राम भी बनाया गया है ।
BY- PRASOON PANDEY

ट्रेंडिंग वीडियो