script

इलाहाबाद में नाथ परंपरा के अनुसार CM योगी का हुआ जलाभिषेक, मठ में संतों के साथ भोजन कर घोषित की शाही स्नान की तिथि

locationप्रयागराजPublished: May 19, 2018 05:49:20 pm

इलाहाबाद में नाथ परंपरा के अनुसार CM योगी का हुआ जलाभिषेक, मठ में संतों के साथ भोजन कर घोषित की शाही स्नान की तिथि

CM Yogi jalabhishek in baghambari gaddi math and hving lunch with sain

इलाहाबाद में नाथ परंपरा के अनुसार CM योगी का हुआ जलाभिषेक, मठ में संतों के साथ भोजन कर घोषित की शाही स्नान की तिथि

इलाहाबाद. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित 13 अखाड़े के महंत अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी मठ बाघंबरी गद्दी पहुंचे। जहां पर सीएम योगी का नाथ संप्रदाय के परंपरा के अनुसार जलाभिषेक कर स्वागत किया गया। योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए बाघंबरी गद्दी पर शहर के गणमान्य अन्य लोग उपस्थित थे। इस दौरान जस्टिस गिरधर मालवीय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर बाघंबरी गद्दी मठ सहित अल्लापुर के पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई थी। मठ में महंतों और मुख्यमंत्री सहित अन्य सांसद और मंत्रियों को जाने की अनुमति दी गई। वहीं मीडिया सहित कार्यकर्ताओं को मठ से बाहर रखा गया।
दाल, रोटी, सब्जी औऱ खाई खीर

बाघंबरी मठ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी सिद्धार्थ नाथ सिंह सहित अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र गिरी सहित निर्वाणी अखाड़ा ,महानिर्वाणी, पंच दशनाम जूना अखाड़ा ,निर्मोही अखाड़ा, अटल अखाड़ा, उदासीन बड़ा उदासीन अग्नि अखाडे के प्रतिनिधि शामिल हुए।
बाघंबरी गद्दी मठ में संतो महंतों के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था थी मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य सदस्यों को आश्रम में बने उदाल रोटी सब्जी और खीर परोसी गई ।
मठ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मठ के संतों और रहने वाले बटुक बालकों से मुलाकात कर उनका हाल जाना। वहीं अखाड़ों के महंतों से आगामी कुंभ को लेकर अन्य सुविधाओं और व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने घोषित की तीन शाही स्नान पर्व की तिथि

मकर संक्रांति का शाही इस्लाम 15 जनवरी 2019

दूसरा शाही स्नान मोनी अमावस्या का 4 फरवरी 2019

दूसरा शाही अस्नान बसंत पंचमी 10 फरवरी 2019

ट्रेंडिंग वीडियो