कल प्रयागराज आएंगे सीएम योगी, कई बड़ी परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण
प्रयागराजPublished: Oct 29, 2023 09:38:03 am
प्रयागराज के सोरांव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन की तैयारी शुरू हो गई है। वह लगभग 3800 करोड़ की 429 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।


सीएम के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते डीएम प्रयागराज नवनीत सिंह चहल
प्रयागराज। जिले के सोरांव में मेवालाल इंटर कॉलेज परिसर में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3800 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसमें 429 परियोजनाएं शामिल हैं। प्रशासन उनकी सभा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। रविवार को दिनभर मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, डीएम नवनीत सिंह चहल, सीपी रमित शर्मा, डीसीपी यमुनानगर अभिनव त्यागी, एसडीएम डॉ. गणेश कनौजिया व्यवस्था की निगरानी करते रहे।