प्रयागराज में पूर्व विधायक विजय मिश्रा को सीओ ने क्यों जड़ दिया था थप्पड़, जानें पूरा मामला
प्रयागराजPublished: Nov 04, 2023 01:08:10 pm
साल 2012 में कैबिनेट मंत्री नंदी पर बम से हमले के आरोप में नैनी जेल में बंद पूर्व विधायक विजय मिश्रा को राष्ट्रपति के चुनाव में ले जाते समय तत्कालीन सीओ करछना राधेश्याम राय ने थप्पड़ जड़ दिया था।


तत्कालीन सीओ करछना राधेश्याम राय ने पूर्व विधायक विजय मिश्रा को थप्पड़ मारा था।
प्रयागराज: प्रदेश के सबसे चर्चित कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी बमकांड के आरोप में पूर्व विधायक विजय मिश्रा को वर्ष 2012 में केंद्रीय कारागार नैनी में बंद किया गया था। उस समय राष्ट्रपति का चुनाव चल रहा था। सपा का कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा पाटिल को समर्थन होने के कारण विजय मिश्रा को भी वोट डालने जाना था।
ऐसे में नैनी जेल से विजय मिश्रा को मतदान के लिए लखनऊ ले जाते समय विवाद हो गया। पूर्व विधायक ने पुलिस के वज्र वाहन में बैठने से इंकार कर दिया। विजय मिश्रा ने कहा कि वह अपनी गाड़ी में बैठेगा। उस दौरान तत्काली सीओ करछना राधेश्याम राय ने कहा कि वह जेल से जा रहा है। इसलिए वज्रवाहन में ही बैठना पड़ेगा। इसी को लेकर विवाद में विजय मिश्रा ने राधेश्याम राय का गला पकड़ लिया। जिसपर सीओ ने उसे थप्पड़ जड़ दिया।