scriptcondition of gift given by Atiq father now like this | अतीक के पिता की वो निशानी, जिसे कभी अपने से दूर न कर सका माफिया, अब ऐसी हो गई हालत | Patrika News

अतीक के पिता की वो निशानी, जिसे कभी अपने से दूर न कर सका माफिया, अब ऐसी हो गई हालत

locationइलाहाबादPublished: May 26, 2023 06:26:27 pm

Submitted by:

Sonali Kesarwani

Atiq Ahmed: अतीक अहमद की हत्या 15 अप्रैल को ही हो गई थी लेकिन अतीक के किस्से आज भी लोगों के जुबान पर चढ़ा हुआ है।

Atiq Ahmed
Atiq Ahmed: अतीक अहमद की मौत के बाद उससे जुड़े किस्से आज भी लोग याद रखे हुए है। अतीक के मरने के बाद उसकी संपत्ति पर सरकार ने एक के बाद एक कार्रवाही की। न जाने कितने घरों पर बुलडोजर चलवा दिया। लेकिन अतीक की एक सम्पत्ति अभी भी वैसी की वैसी पड़ी हुई है। और उस संपत्ति को अतीक के पिता ने अतीक को निशानी के तौर पर दिया था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.