scriptCongress leader Randeep Singh Surjewala gets relief from High Court | High court News:कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला को 22 साल पुराने मामले में हाई कोर्ट से राहत,सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने का है मामला | Patrika News

High court News:कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला को 22 साल पुराने मामले में हाई कोर्ट से राहत,सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने का है मामला

locationप्रयागराजPublished: Jun 09, 2023 09:31:18 am

Submitted by:

Sachin Prajapati

High court:इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेसी नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला को फौरी राहत देते हुए 22 साल पुराने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में आरोप पत्र सहित सभी रिकॉर्ड मुहैया कराने को कहा है। कोर्ट ने कहा कि याची को सभी रिकॉर्ड सात दिन में मुहैया कराए जाएं और शुक्रवार नौ जून 2023 को होने वाली सुनवाई को हफ्ते भर के लिए टाल दिया जाय। यह आदेश न्यायमूर्ति विक्रम डी. चौहान की पीठ ने रणदीप सिंह सुरजेवाला की ओर से दाखिल याचिका का निस्तारित करते हुए दिया है।

High court News:कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला को 22 साल पुराने मामले में हाई कोर्ट से राहत,सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने का है मामला
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला
कांग्रेसी नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला सहित कई युवा कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ आयुक्त कार्यालय परिसर में जबरन घुसकर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। वाराणसी एमपीएमएलए कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। याची रणदीप सुरजेवाला की ओर से अधिवक्ता एसजी हसनैन ने कहा कि कांग्रेसी नेता के खिलाफ 22 साल बाद मामले की सुनवाई की जा रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.