scriptकांग्रेस पार्टी का प्रयागराज में राशन कार्ड धारकों से राशन वसूली के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, भाजपा सरकार ने गरीबों कर साथ किया छल | Congress party protests against ration recovery from rationcard holder | Patrika News

कांग्रेस पार्टी का प्रयागराज में राशन कार्ड धारकों से राशन वसूली के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, भाजपा सरकार ने गरीबों कर साथ किया छल

locationप्रयागराजPublished: May 25, 2022 02:57:31 pm

Submitted by:

Sumit Yadav

राशन पाने वाले कथित अपात्रों से वसूली के लिए सरकार शासनादेश जारी करती है। चुनावी लाभ के लिए बीजेपी सरकार ने ग़रीबों से ऐसा छल किया है जिसकी दूसरी कोई मिसाल नहीं है। इस मुद्दे पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव मुकुंद तिवारी ने कहा कि इस मुद्दे को कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश के सभी जिले मुख्यालयो के प्रदर्शन कर रहे है। सरकार को इस मसले पर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए।

कांग्रेस पार्टी का प्रयागराज में राशन कार्ड धारकों से राशन वसूली के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, भाजपा सरकार ने गरीबों कर साथ किया छल

कांग्रेस पार्टी का प्रयागराज में राशन कार्ड धारकों से राशन वसूली के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, भाजपा सरकार ने गरीबों कर साथ किया छल

प्रयागराज: जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बुधवार सिविल लाइंस के धरना स्थल पर योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए धरना बैठ गए हैं । धरने पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि राशन कार्ड धारकों के लिये नये नियम बनाकर खाद्यान्न योजना से गरीबों को वंचित करने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने चुनावी लाभ के लिये गरीबों के साथ छल किया है।
राशन पाने वाले कथित अपात्रों से वसूली के लिए सरकार शासनादेश जारी करती है। चुनावी लाभ के लिए बीजेपी सरकार ने ग़रीबों से ऐसा छल किया है जिसकी दूसरी कोई मिसाल नहीं है। इस मुद्दे पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव मुकुंद तिवारी ने कहा कि इस मुद्दे को कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश के सभी जिले मुख्यालयो के प्रदर्शन कर रहे है। सरकार को इस मसले पर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए।
यह भी पढ़ें

इलाहाबाद हाईकोर्ट की अनोखी सजा, निर्देश- हफ्ते भर राहगीरों को ठंडा पानी और शरबत पिलाना होगा

इस शासनादेश ने बीजेपी का असली चाल, चरित्र और चेहरा एक बार फिर बेपर्दा कर दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के सभी नेता और खुद प्रधानमंत्री ये बार बार जताने से नहीं चूकते कि कैसे उन्होंने कोरोना काल के दौरान मुफ्त राशन बांटा, लेकिन अब यह है कि लोगों को दो जून की रोटी भी चुनावों को ध्यान में रखकर दी गई थी। अब जब चुनाव खत्म हो गया है तो लोगों के पेट पर लात मारने की तैयारी भी पूरी हो चुकी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो