script

हाईकोर्ट बार के पूर्व उपाध्यक्ष के खिलाफ अवमानना केस दर्ज

locationप्रयागराजPublished: May 26, 2020 07:21:35 pm

हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ स्वतः संज्ञान लिया

case filing

case filing

प्रयागराजए 26 । हाईकोर्ट बार के पूर्व उपाध्यक्ष आचार्य राजेश त्रिपाठी कोर्ट की अवमानना में फंस गए हैं। हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ स्वतः संज्ञान लेते हुए अवमानना की कार्यवाही शुरू कर दी है। मंगलवार को उनके खिलाफ अवमानना का केस मुख्य न्यायमूर्ति गोविंद माथुर और न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा की बेंच में लगा था। हालांकि इस मामले में न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा द्वारा खुद को सुनवाई से अलग कर लेने के कारण मामले को नई पीठ के समक्ष नामित करने का आदेश दिया गया है।

अवमानना की कार्यवाही शुरू करने की आधिकारिक वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है । खुद राजेश त्रिपाठी भी अवमानना कार्रवाई के सही वजह से भिज्ञ नहीं है । परन्तु उनका कहना कि एक लिस्टेड मुकदमे को लेकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी के खिलाफ महानिबंधक को शिकायत भेजी गई है । राजेश का मानना है कि संभव है कि इसे लेकर भी उनके खिलाफ अवमानना की कार्यवाही शुरू की गई हो।

ट्रेंडिंग वीडियो