scriptऔरैया दुर्घटना में मृतकों व घायलों को एक वाहन में रखने का मामला, कोर्ट का हस्तक्षेप से इंकार | Court refuses to interfere in the Auraiya accident case | Patrika News

औरैया दुर्घटना में मृतकों व घायलों को एक वाहन में रखने का मामला, कोर्ट का हस्तक्षेप से इंकार

locationप्रयागराजPublished: May 26, 2020 06:51:01 pm

मुआवजा दिये जाने की सरकार को नीति बनाने का निर्देश दिया जाय

Court refuses to interfere in the Auraiya accident case

औरैया दुर्घटना में मृतकों व घायलों को एक वाहन में रखने का मामला, कोर्ट का हस्तक्षेप से इंकार

प्रयागराज 26 मई । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने औरैया दुर्घटना में 26 मजदूरों की मौत की घटना के बाद मृतकों व घायलों को एक ही वाहन मे रखकर झारखंड भेजने की खबर को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया है। कोर्ट ने कहा है कि जिलाधिकारी औरैया व राज्य सरकार ने इस संबंध में कदम उठाये है। याची इस मामले को उचित फोरम या सक्षम प्राधिकारी के समक्ष उठा सकता है।

यह आदेश मुख्य न्यायाधीश गोविन्द माथुर तथा न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा की खंडपीठ ने अधिवक्ता कमल कृष्ण राय व 4 अन्य की जनहित याचिका को निस्तारित करते हुए दिया है। याची का कहना था कि दुर्घटना के 40 घंटे बाद मृतकों व घायलों को एक वाहन मे रखकर झारखंड भेजने की अमानवीय घटना पर रोक लगाई जाय।

 

मांग की गयी थी कि घायलों को राज्य में न भेजकर वही इलाज कराये जाने तथा उचित मुआवजा दिये जाने की सरकार को नीति बनाने का निर्देश दिया जाय।मृतकों के साथ सम्मान जनक मानवीय व्यवहार किया जाय।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो