scriptDemand for opening of temples in Sangam city soon | संगम नगरी में मंदिरों को जल्द खोलने की मांग , आखिर कब तक बंद रहेंगे भगवान | Patrika News

संगम नगरी में मंदिरों को जल्द खोलने की मांग , आखिर कब तक बंद रहेंगे भगवान

locationप्रयागराजPublished: May 27, 2020 03:37:08 pm

-सरकार से गाइड लाइन जारी करने की मांग , सबको सरकार के आदेश का इंतज़ार

Demand for opening of temples in Sangam city soon
संगम नगरी में मंदिरों को जल्द खोलने की मांग , आखिर कब तक बंद रहेंगे भगवान

प्रयागराज। कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन की बढ़ती समय सीमा के साथ ईश्वर के दर्शन भी भक्तों के लिए दर्लभ होते जा रहे है। संगम नगरी में 19 मार्च से मंदिरों के कपाट बंद है। ऐसा पहली बार हो रहा है, जब दो माह से अधिक के समय से मंदिरों में भक्तों के आवाजाही पर मनाही है। लॉकडाउन के चलते मंदिरों में रहने वाले पुजारियों, सेवादारों, महंत और भक्तों के जीवनयापन का संकट बढ़ता जा रहा है। मंदिरों में लाखों लाख श्रद्धालुओं के आने से परिसर गुलजार रहता था। वही कोरोना की इस महामारी में भक्त की भगवान की दूरी परेशानी का सबब बनती जा रही है। मंदिर के सेवादारों के जीवन यापन के संकट को देखते हुए भगवान भी इससे मुक्ति का इंतज़ार कर रहे है ।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.