scriptनामांकन में अवरोध डालने की जांच कराने की मांग में धर्म निरपेक्ष दल की याचिका खारिज | Dharam Nirpeksha dal petition rejected in allahabad High court | Patrika News

नामांकन में अवरोध डालने की जांच कराने की मांग में धर्म निरपेक्ष दल की याचिका खारिज

locationप्रयागराजPublished: May 13, 2019 09:43:46 pm

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

कोर्ट ने कहा है कि यदि कोई अपराध हुआ है तो याची कानूनी कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है।

allahabad High court

इलाहाबाद हाईकोर्ट

प्रयागराज. इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने श्याम पांडेय उर्फ मौला बाबा अध्यक्ष धर्म निरपेक्ष दल का इलाहाबाद व मिर्जापुर लोकसभा सीट से नामांकन में कैबिनेट मंत्री के गुर्गो द्वारा अवरोध डालने की जांच कराने व सिक्योरिटी राशि वापस करने की मांग में दाखिल याचिका खारिज कर दी है। याची ने नन्दगोपाल गुप्ता के लोगों द्वारा प्रस्तावक व अनुमोदक को रोके जाने के कारण नामांकन न हो पाने का आरोप लगाया गया है।

कोर्ट ने कहा है कि यदि कोई अपराध हुआ है तो याची कानूनी कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है। यह आदेश न्यायमूर्ति एस के गुप्ता तथा न्यायमूर्ति पंकज भाटिया की खंडपीठ ने श्याम पांडेय की याचिका पर दिया है। याचिका पर अधिवक्ता वी सी श्रीवास्तव व् सुनीता शर्मा तथा चुनाव आयोग के अधिवक्ता बी एन सिंह ने बहस की। याचिका में नामांकन पत्र दाखिल न होने के कारण दोनों क्षेत्रों के लिए जमा शुल्क वापस करने की भी मांग की गयी है।
BY- Court Corrospondence

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो