scriptलोकसभा चुनाव के परिणाम से पहले सपा -बसपा के बीच तकरार खबर, दिग्गज नेता ने किया दावा | dispute between the SP -bsp alliance | Patrika News

लोकसभा चुनाव के परिणाम से पहले सपा -बसपा के बीच तकरार खबर, दिग्गज नेता ने किया दावा

locationप्रयागराजPublished: May 03, 2019 09:23:07 pm

अमेठी में भाजपा ने लगा दी है अपनी पूरी ताकत

प्रयागराज । लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या प्रयागराज पहुंचे। केशव मौर्य ने दावा किया कांग्रेस की परम्परागत लोकसभा सीट अमेठी में भी भाजपा का कमल खिलने का रहा है।अमेठी में चुनाव प्रचार के लिए जा रहे केशव मौर्य ने प्रयागराज में मीडिया से बात की और कहा कि राहुल गांधी अमेठी की सीट से चुनाव हार रहे हैं । इसी डर से राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट पर चुनाव लड़ने गए लेकिन वहां भी उनकी स्थिति खराब हैं। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा है कि जिस दिन से ईवीएम पर आरोप लगने शुरु हो गए थे उसी दिन से भाजपा की जीत तय हो गई थी।

कहा कि चार चरणों के अब तक हुए चुनाव में एनडीए को तीन सौ प्लस सीटें और यूपी से कुल 73 सीटें से ज्यादा पर सीटों पर विजय मिलेगी। उन्होंने सपा -बसपा गठबंधन और कांग्रेस के बीच चल रही बयानबाजी को भी उन दलों के बीच चल रही नूरा कुश्ती करार दिया है। डिप्टी सीएम ने कहा है कि 23 मई चुनाव नतीजे आने के बाद समाजवादी पार्टी ,बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस के बीच झगड़े और बढ़ेंगे। डिप्टी सीएम ने कहा है कि भले ही तापमान का पारा बढ़ा हो लेकर लोगों ने पीएम मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है और पीएम मोदी की जो सुनामी चल रही है उसके चलते लोग घरों से निकलेंगे और मतदान करेंगे।

केशव मौर्य ने दावा किया कि यह चुनाव कई पार्टियों के लिए आखिरी चुनाव साबित होगा कांग्रेस पार्टी को देश की जनता ने नकार दिया है देश के हर कोने से भाजपा को जनता का सहयोग मिल रहा है एक बार फिर देशभर ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प ले लिया है। दरअसल भाजपा 2019 लोकसभा चुनाव में अमेठी से राहुल गाँधी के खिलाफ एक बार स्मृति इरानी को उतारा है और भाजपा लगातार राहुल गाँधी को हराने का दावा कर रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो