प्रयागराज में शव दफनाने को लेकर दो समुदाय में विवाद
प्रयागराजPublished: Oct 29, 2023 07:39:29 pm
प्रयागराज के मऊआइमा थाना इलाके में ग्राम बांकाजलालपुर में कब्रिस्तान और मेले के मैदान को लेकर दो सामुदायों के बीच काफी दिनों से मामला दीवानी न्यायालय में विचाराधीन है। बताया गया कि यहां शव दफनाने को लेकर कई बार विवाद हो चुका है।


प्रयागराज। कब्रिस्तान और खेल मैदान को लेकर चल रहा विवाद उस समय गरमा गया, जब दूसरे सामुदाय के लोगों ने कब्र खोदने से मना कर दिया। बढते मामले को देखते हुए स्थानीय पुलिस ने दूसरे स्थान पर कब्र खोदवाकर शव को दफनवाया।
मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम बांकाजलालपुर में कब्रिस्तान और मेले के मैदान को लेकर दो सामुदायों के बीच दीवानी न्यायालय में काफी दिनों से मामला विचाराधीन है। बताया गया कि रविवार को वृद्ध महिला फातिमा बीबी पत्नी स्वर्गीय मोहम्मद हबीब का देहांत हो गया, तो शव दफनाने के लिए कब्र खोदी जाने लगी।जिसपर दूसरे सामुदाय के लोगों ने आपत्ति करते हुए कहा कि यहां कब्रिस्तान नहीं है, यह भूमि न्यायालय में विचाराधीन है।
वाद विवाद कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों सामुदायों को समझा कर दूसरे स्थान पर कब्र खुदवा दिया। फिलहाल पुलिस ने किसी तरह से समझा बुझा कर मामला निपटाया। मामला निपटने के बाद पुलिस ने भी राहत की सांस ली।