scriptजिला निर्वाचन अधिकारी ने किया ईवीएम हाऊस का निरीक्षण, तैयारियों का लिया जायजा | District Election Officer inspected EVM House | Patrika News

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया ईवीएम हाऊस का निरीक्षण, तैयारियों का लिया जायजा

locationप्रयागराजPublished: Feb 10, 2022 11:56:09 pm

Submitted by:

Sumit Yadav

जिला निर्वाचन अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मुण्डेरा मण्डी स्थित ईवीएम वेअर हाउस का निरीक्षण करते हुए मतगणना के लिए की जाने वाली तैयारियों का भी जायजा लिया। उन्होंने मुंडेरा मंडी पहुंचकर ईवीएम रखने वाले हाऊस का पूरी तरह स्व सुरक्षा और उसपर कड़ी निगरानी रखने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी तरह से अगर लापरवाही हुई तो चुनाव में लगे कर्मचारी माफी के योग्य नहीं होंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया ईवीएम हाऊस का निरीक्षण, तैयारियों का लिया जायजा

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया ईवीएम हाऊस का निरीक्षण, तैयारियों का लिया जायजा

प्रयागराज: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार खत्री और जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने गुरूवार को मुण्डेरा मण्डी स्थित ईवीएम वेअर हाउस के चारों तरफ निरीक्षण करने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सुरक्षा के दृष्टिगत व्यवस्था चुस्त एवं दुरूस्त पायी गई। तत्पश्चात मुण्डेरा मण्डी में स्थित मतगणना स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। मतगणना हेतु की जाने वाली तैयारियों के बारे में जानकारी ली साथ ही सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने मण्डी सचिव को नगर निगम की टीम एवं डीपीआरओ की टीम लगाकर साफ-सफाई की व्यवस्था 02 दिनों में दुरूस्त कराने के निर्देश दिये है तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से बैरिकेटिंग सहित अन्य व्यवस्थायें समय से कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने वहां पर बनाये जाने वाले स्ट्रांग रूमों का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने प्रवेश द्वार एवं पार्किंग स्थल का दो दिनों के अंदर चिन्हाॅकन करने के निर्देश दिये।
यह भी पढ़ें

सड़क चौड़ीकरण में काटे गए हजारों पेड़, नहीं लगाए गए एक भी, हाईकोर्ट नाराज

उन्होंने मतगणना स्थल पर साइनेज आदि की व्यवस्था, सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाने के लिए कहा है। बिजली विभाग के अभियंता को निर्देशित किया है कि मतगणना स्थल के चारों तरफ बिजली के खम्भों, तार आदि को चेक करके जो भी तार या खम्भे बदलने लायक है, उसे बदल दे तथा इसका सेफ्टी प्रमाणपत्र भी देंगे।
यह भी पढ़ें

UP assembly elections 2022: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रास्ता रोककर चर्चा में आई थी समाजवादी पार्टी की यह प्रत्याशी, जाने कौन है ऋचा सिंह

जिला निर्वाचन अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मुण्डेरा मण्डी स्थित ईवीएम वेअर हाउस का निरीक्षण करते हुए मतगणना के लिए की जाने वाली तैयारियों का भी जायजा लिया। उन्होंने मुंडेरा मंडी पहुंचकर ईवीएम रखने वाले हाऊस का पूरी तरह स्व सुरक्षा और उसपर कड़ी निगरानी रखने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी तरह से अगर लापरवाही हुई तो चुनाव में लगे कर्मचारी माफी के योग्य नहीं होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो