सुबह 11 बजे से रात तक पूछताछ रही जारी बाहुबली अतीक के करीबी जैद सुबह 11 बजे के करीब ईडी स्थानीय इकाई के सिविल लाइंस स्थित दफ्तर में पहुंचा। कुछ देर बाद अफसरों की टीम ने उससे पूछताछ शुरू की। जानकारी के अनुसार सबसे पहले उससे उसकी संपत्तियों के बारे में सवाल पूछे गए। इसमें बम्हरौली स्थित उसका आलीशान व चर्चित लाल बंगला भी शामिल रहा। इसके बाद पूछताछ में जुटे अफसरों ने उससे उसके प्रॉपर्टी डीलिंग के धंधे के संबंध में जानकारी लेनी शुरू की।
प्लाटिंग का काम कब से शुरू किया ईडी ने पूछा कि उसने कहां-कहां प्लाटिंग की है और इसमें उसका पार्टनर कौन-कौन है। इसके साथ ही खातों और निवेश के संबंध में भी जानकारी जुटाई गई। करीब आठ घंटे तक पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। जानकारी के अनुसार मुख्तार के साथ ही अतीक अहमद पर दर्ज मनी लांड्रिंग केस की जांच भी ईडी ने तेज कर दी है। इसी के तहत अब उसके सहयोगियों से भी पूछताछ शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें