script2 साल बाद शुरू हो रही कावड़ यात्रा को लेकर भोले बोल बम में उत्साह | Enthusiasm in Bhole Bol Bam about Kavad Yatra starting after 2 years | Patrika News

2 साल बाद शुरू हो रही कावड़ यात्रा को लेकर भोले बोल बम में उत्साह

locationप्रयागराजPublished: Jul 06, 2022 05:13:07 pm

Submitted by:

Sumit Yadav

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि कोरोनाकाल की वजह से 2 वर्ष से रुकी कांवर यात्रा अबकी परंपरा के अनुरूप शुरू की जाएगी। कांवर यात्रा शुरू होने की खबर शिव भक्तों के लिए खुशखबरी से कम नहीं है। मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि यात्रा में कावरियों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसका ध्यान पूरा ध्यान दिया जाएगा। इसके साथ विभाग के साथ बैठक करने के बाद उचित निर्णय लिया जाएगा।

2 साल बाद शुरू हो रही कावड़ यात्रा को लेकर भोले बोल बम में उत्साह

2 साल बाद शुरू हो रही कावड़ यात्रा को लेकर भोले बोल बम में उत्साह

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक प्रयागराज पहुंचकर सावन में निकलने वाली कांवर यात्रा को लेकर हरी झंडी दे दी है। इस दौरान उन्होंने ने कहा कि भोले के भक्त इस वर्ष बहुत उत्साह के साथ ही कांवर लेकर भोले बाबा का दर्शन करेंगे। प्रयागराज स्थित सबसे प्रसिद्ध भगवान भोले बाबा की मंदिर मनकामेश्वर भोले नाथ का दर्शन करने और प्रयागराज से जल भरकर बनारस काशी विश्वनाथ मंदिर कांवर लेकर जाते हैं। इस वर्ष कांवर यात्रा पर रोक नहीं लगाई जाएगी। कावरियों की यात्रा में किसी भी प्रकार से दिक्कत न हो इसका विशेष ध्यान दिया जाएगा।
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि कोरोनाकाल की वजह से 2 वर्ष से रुकी कांवर यात्रा अबकी परंपरा के अनुरूप शुरू की जाएगी। कांवर यात्रा शुरू होने की खबर शिव भक्तों के लिए खुशखबरी से कम नहीं है। मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि यात्रा में कावरियों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसका ध्यान पूरा ध्यान दिया जाएगा। इसके साथ विभाग के साथ बैठक करने के बाद उचित निर्णय लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

2 साल बाद एक बार फिर 18 जुलाई से शुरू होगी कानपुर इंटरसिटी, जानें समय

जगह-जगह सुरक्षा में लगेंगे पुलिस फोर्स

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि कांवरियों की यात्रा को ध्यान में रखते हुए विशेष इंतेजाम किये जायेंगे। कावरियों के रूट पर किसी भी तरह की असुविधा न हो इसका भी ध्यान दिया जाएगा। इसके साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रयागराज से लेकर बनारस तक और अन्य रूटों पर सुरक्षा कर्मी की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही रूटों पर एम्बुलेंस की भी व्यवस्था 24 घंटे रहेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो