scriptअतीक अहमद को बड़ा झटका, बाहुबली के पूर्व विधायक भाई खालिद की 2.25 करोड़ की संपत्ति कुर्क | EX MP Atiq Ahmad ex MLA Brother property worth 25 crores attached | Patrika News

अतीक अहमद को बड़ा झटका, बाहुबली के पूर्व विधायक भाई खालिद की 2.25 करोड़ की संपत्ति कुर्क

locationप्रयागराजPublished: Jun 08, 2021 09:20:27 am

Submitted by:

Karishma Lalwani

उत्तर प्रदेश के बाहुबली व फूलपुर से पूर्व सांसद अतीक अहमद (Atiq Ahmad) को बड़ा झटका लगा है। उनके भाई एक लाख रुपये के इनामी व समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ की 2.25 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली गई है।

Atiq Ahmad with brother

Atiq Ahmad with brother

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के बाहुबली व फूलपुर से पूर्व सांसद अतीक अहमद (Atiq Ahmad) को बड़ा झटका लगा है। रंगदारी वसूलने और हत्या की धमकी देने के आरोप में जिला न्यायालय ने एक लाख के इनामी फरार पूर्व विधायक अशरफ उर्फ खालिद अजीम की 2.25 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली गई है। प्रयागराज जिले के धूमनगंज थाने के मुताबिक, गैंगेस्टर खालिद अजीम उर्फ अशरफ की लगभग पांच बीघा जमीन जिलाधिकारी के आदेश पर कुर्क की गयी है। इस जमीन की अनुमानित कीमत करीब 25 करोड़ रुपये है। पांच बीघे में मौजूद 12 भू-खंडों को कुर्क किया गया है।
अतीक अहमद को बड़ा झटका, बाहुबली के पूर्व विधायक भाई खालिद की 2.25 करोड़ की संपत्ति कुर्क
कुर्की के साथ साथ ही अवैधानिक कब्जे का बोर्ड भी लगा

प्रयागराज के धूमनगंज थाने की रिपोर्ट के अनुसार, जिला न्यायालय ने पिछले साल 2020 में ही खालिद अजीम पर रंगदारी वसूलने और हत्या की धमकी देने के आरोप में संपत्ति को कुर्क करने का आदेश दिया था। पिछले साल जुलाई माह में ही खालिद अजीम उर्फ अशरफ को गिरफ्तार किया गया था। लेकिन वह तीन वर्षों से फरार चल रहा था। इस कारण डीआईजी और प्रयागराज के एसएसपी के निर्देशन में जिलाधिकारी के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। कुर्की की कार्यवाही किए जाने के बाद इस भू-संपत्ति पर एक बोर्ड भी लगाया गया है कि उक्त संपत्ति पर अवैधानिक कब्जा न करें, अन्यथा उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
कुर्की के दौरान शांति व्यवस्था के लिए धूमनगंज थाने की पुलिस के अलावा राजस्व विभाग की टीम भी मौजूद थी। साथ ही धूमनगंज थाना क्षेत्र के कई उपनिरीक्षक और पुलिसकर्मी मौजूद थे। राजस्व विभाग की टीम ने कसारी-मसारी क्षेत्र की संपत्तियों की पहचान की।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x81eqqf
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो