scriptजेल में बंद इस माफिया डान के नाम पर मांगी गई रंगदारी,प्रशासन में मचा हडकम्प… | extortion Demanded High Court Review Officer on Name of Atiq Ahmed | Patrika News

जेल में बंद इस माफिया डान के नाम पर मांगी गई रंगदारी,प्रशासन में मचा हडकम्प…

locationप्रयागराजPublished: Aug 20, 2018 01:01:53 pm

जाँच में जुटी पुलिस इलाहाबाद हाइकोर्ट के समीक्षा अधिकारी को मिली धमकी

atiq ahamd

extortion Demanded

इलाहाबाद:बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद कि मुश्किलें कम नहीं हो रही है ।अब इलाहाबाद हाईकोर्ट में तैनात समीक्षा अधिकारी से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ ।इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जाँच में जुट गई है ।

धूमनगंज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर के प्रतिम नगर इलाके में रहने वाले शिरीष गुप्ता इलाहाबाद हाईकोर्ट में समीक्षा अधिकारी पद पर तैनात है।शिरीष मूलतः कानपुर के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक शिरीष गुप्ता ने आरोप लगाया है, कि बीते कुछ दिनों से लगातार उन्हें फोन पर धमकी दी जा रही है ।और धमकी देने वाला शख्स अपना नाम अतीक अहमद बता रहा है।बता दें कि शिरीष गुप्ता ने पुलिस को बताया है कि उनसे फोन पर 10 लाख रुपए देने की रंगदारी मांगी गई है।और रंगदारी मांगने वाले शख्स ने अपना नाम अतीक अहमद बताते हुए कहा की 10 लाख रूपये समय पर पहुंचा देना।

जानकारी के मुताबिक फोन पर रंगदारी मांगने वाले लोग शिरीष गुप्ता के घर कानपुर पहुंचे ।जहां उनके पिता रवि शंकर गुप्ता से उन्होंने बदसलूकी कि उन्हें धक्का दिया ।और कहा कि इलाहाबाद में तुम्हारा बेटा कहां रहता है इसका भी पता लगा लिया गया है ।अगर अपनी जिंदगी जीना चाहते हो तो चुपचाप 10 लाख रुपए लखनऊ के नरेंद्र भाई गुप्ता को पहुंचा दो।लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में तैनात समीक्षा अधिकारी ने शहर के धूमनगंज थाने में मामला दर्ज कराया है।

मामले की विवेचना कर रहे दरोगा हर्ष वीर सिंह ने बताया कि शिरीष की शादी बीते कुछ दिनों पहले लखनऊ में नरेंद्र भाई की बेटी के साथ में हुई थी ।जो टूट गई जिसको लेकर विवाद सामने आया है। इस बीच स्वप्निल शुक्ला नामक एक शख्स ने शिरीष गुप्ता को फोन पर धमकी दी और अपना नाम अतीक अहमद बताया है । रंगदारी मांगने के मामले में लखनऊ के रहने वाले नरेंद्र भाई और स्वप्निल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और इसकी जांच की जा रही है। अतीक अहमद के नाम पर स्वप्निल ने डराने का काम किया है, जाँच अधिकारी के मुताबिक़ अतीक अहमद का इस मामले से कोई लेना देना नही है ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो