UP Board Exam 2024: सिर्फ एडमिट कार्ड से नहीं मिलेगी एंट्री, एग्जाम सेंटर में घुसने के पहले पार करनी होगी ये परीक्षा
प्रयागराजPublished: Nov 21, 2023 11:07:15 pm
माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की ओर से बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया चल रही है। 2023 की बोर्ड परीक्षा से ज्यादा 2024 की बोर्ड परीक्षा में सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे। यूपी बोर्ड 10 दिसंबर तक परीक्षा केंद्रों की फाइनल सूची जारी करेगा। 12वीं प्रैक्टिकल एग्जाम का शेड्यूल बोर्ड जारी कर चुका है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की ओर से 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा का शेड्यूल जारी किया गया है। जल्दी ही दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी होने की संभावना जताई जा रही है। एग्जाम सेंटर्स पर इस बार ज्यादा सख्ती बरती जाएगी। एडमिट कार्ड के अलावा इस बार विद्यार्थियों को एक और परीक्षा पास करनी होगी, जिसके बाद ही वे एग्जाम हॉल में घुस सकेंगे।