प्रयागराज में बेटों से आजिज पिता ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, तो न्यायालय ने दिया ये आदेश
प्रयागराजPublished: Oct 22, 2023 02:57:38 pm
प्रयागराज के एक पिता ने अपने बेटों के दुव्र्यवहार से आजिज होकर एसडीएम से शिकायत की थी। वहां से कुछ निर्णय नहीं हुआ, तो पिता अपनी व्यथा लेकर हाईकोर्ट पहुंचा। जिसपर न्यायालय ने बड़ी टिप्पणी की।
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के हंडिया तहसील निवासी ८५ वर्षीय छविनाथ अपने बेटों के दुव्र्यवहार से आजिज थे। उन्होने इसकी शिकायत एसडीएम हंडिया से भी की थी, लेकिन जब एसडीएम के यहां से कुछ नहीं हुआ, तो छविनाथ हाईकोर्ट पहुंचे, और उन्होने याचिका दाखिल करते हुए कहा कि बेटे देखभाल करने और भावनात्मक आश्रय देने के बजाय परेशान करते हैं। उन्होनें न्यायालय से गुहार लगाई थी कि कोर्ट उनके बेटों को आदेश दे कि वह उनकी देखभाल करें, और प्यार, सम्मान से उनका भरण पोषण करें। मामले में सुनवाई करते हुए न्यायालय ने एसडीएम को छह सप्ताह के भीतर कठोर निर्णय लेने का आदेश दिया।