scriptFather, fed up with his sons, reached the High Court | प्रयागराज में बेटों से आजिज पिता ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, तो न्यायालय ने दिया ये आदेश | Patrika News

प्रयागराज में बेटों से आजिज पिता ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, तो न्यायालय ने दिया ये आदेश

locationप्रयागराजPublished: Oct 22, 2023 02:57:38 pm

Submitted by:

Krishna Rai

 

प्रयागराज के एक पिता ने अपने बेटों के दुव्र्यवहार से आजिज होकर एसडीएम से शिकायत की थी। वहां से कुछ निर्णय नहीं हुआ, तो पिता अपनी व्यथा लेकर हाईकोर्ट पहुंचा। जिसपर न्यायालय ने बड़ी टिप्पणी की।

highcourt.jpg
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के हंडिया तहसील निवासी ८५ वर्षीय छविनाथ अपने बेटों के दुव्र्यवहार से आजिज थे। उन्होने इसकी शिकायत एसडीएम हंडिया से भी की थी, लेकिन जब एसडीएम के यहां से कुछ नहीं हुआ, तो छविनाथ हाईकोर्ट पहुंचे, और उन्होने याचिका दाखिल करते हुए कहा कि बेटे देखभाल करने और भावनात्मक आश्रय देने के बजाय परेशान करते हैं। उन्होनें न्यायालय से गुहार लगाई थी कि कोर्ट उनके बेटों को आदेश दे कि वह उनकी देखभाल करें, और प्यार, सम्मान से उनका भरण पोषण करें। मामले में सुनवाई करते हुए न्यायालय ने एसडीएम को छह सप्ताह के भीतर कठोर निर्णय लेने का आदेश दिया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.