scriptडिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने पंडित मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में हजारों लोगों के साथ किया योगाभ्यास | Fifth International Yoga Day in pryagraj | Patrika News

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने पंडित मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में हजारों लोगों के साथ किया योगाभ्यास

locationप्रयागराजPublished: Jun 21, 2019 01:31:30 pm

पांचवां अन्तराष्ट्रीय योग दिवस

prayagraj

keshav

प्रयागराज | पूरे देश और दुनिया के साथ ही संगम नगरी प्रयागराज में भी पांचवां अन्तराष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। जिले में प्रशासन की ओर से मुख्य कार्यक्रम पंडित मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में आयोजित किया गया। जिसमें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इससे पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने आयोजित योग प्रशिक्षण शिविर एवं स्वास्थ्य मेले का भी उद्घाटन किया। डिप्टी सीएम ने पंडित मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में जहां हजारों लोगों के साथ योगाभ्यास किया।

उन्होंने लोगों को योग का महत्व बताते हुए निरोग रहने के लिए लोगों को योग करने की भी सलाह दी। इस मौके डिप्टी सीएम ने योग को वौश्विक पहचान दिलाने के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा है कि केन्द्र और राज्य सरकार योग को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है और योग को रोजगार से जोड़ने की दिशा में भी सरकार प्रयासरत है। डिप्टी सीएम ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रदेश वासियों को बधाई देते हुए लोगों को योग को अपने जीवन में अपनाने की सलाह दी है।

डिप्टी सीएम ने पंडित मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में जहां हजारों लोगों के साथ योगाभ्यास किया। वहीं उन्होंने लोगों को योग का महत्व बताते हुए निरोग रहने के लिए लोगों को योग करने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा है कि केन्द्र और राज्य सरकार योग को एक अभियान की तरह शुरू किया और सदियों पुरानी हमारी परंपरा को दुनिया ने स्वीकार किया। साथ ही शहर के अलग -अलग स्थानों पर योगाभ्यास किया गया। जिसमे शहर भर के लोगों ने शिरकत की। मालवीय स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के साथ ही कमिश्नर डॉ आशीष गोयल एडीजी एसएन साबत डीएम भानु चन्द्र गोस्वामी के साथ ही कई जिला स्तरीय अधिकारियों ने योगाभ्यास किया। इस कार्यक्रम में हजारों स्कूली बच्चोंए वरिष्ठ नागरिकों नेहरु युवा केन्द्र और सिविल डिफेन्स के साथ ही एनजीओ ने भी भाग लिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो