मायावती ने सीएम को किया ट्वीट प्रयागराज में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या पर बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati) ने दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या किए जाने की खबर अति-दुःखद, निन्दनीय व चिन्ताजनक। सरकार घटना की तह में जाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करे।’
ये है पूरा मामला
बता दें कि शनिवार सुबहथरवई थाना क्षेत्र अंतर्गत खेवराजपुर में एक ही परिवार के पांच राज कुमार (55), कुसुम देवी (53), मनीषा कुमारी (25), सविता (23), मीनाक्षी (2) की हत्या से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। घटना की सूचना पाकर एसपी गंगा पार क्षेत्राधिकारी समेत भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं दूसरी ओर घटना की जांच के लिए स्निफर डॉग और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। उधर, ग्रामीणों का कहना है कि सभी मृतक घर के बरामदे में सो रहे थे। वहीं घर के भीतर से धुंआ उठता भी पाया गया है। जिसे पुलिस और फायर ब्रिगेड ने बुझा दिया। हालांकि अभी घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।