script

बोर्ड की परीक्षाओं की वजह से MCD चुनाव की तरीखों में बदलाव, 23 अप्रैल को डाले जाएंगे वोट

locationप्रयागराजPublished: Mar 22, 2017 10:10:00 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

दिल्ली में नगर निगम के लिए 22 अप्रैल को पूर्व निधारित मतदान सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं के मद्देनजर अब 23 अप्रैल को कराया जाएगा और मतगणना की तिथि बदलकर 26 अप्रैल कर दी गयी है।

mcd

mcd

 दिल्ली में नगर निगम के लिए 22 अप्रैल को पूर्व निधारित मतदान सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं के मद्देनजर अब 23 अप्रैल को कराया जाएगा और मतगणना की तिथि बदलकर 26 अप्रैल कर दी गयी है। 
दिल्ली राज्य चुनाव आयुक्त एस के श्रीवास्तव ने बुधवार को बताया कि सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि राजधानी के तीनों नगर निगमों के लिये चुनाव की अधिसूचना 27 मार्च को जारी होगी और नामांकन दाखिल करने की तारीख तीन अप्रैल है। 
नामांकन पत्रों की जांच 5 अप्रैल को की जायेगी और आठ अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 23 अप्रैल को होगा और मतगणना 26 अप्रैल को कराई जाएगी तथा पूरी चुनावी प्रक्रिया पांच मई तक संपन्न कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि राजधानी में मतदान का समय सुबह आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक है।
इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी सरकार के मुख्य सचिव को निर्देश दिए थे कि ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से एमसीडी चुनाव कराएं। 

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा था कि राजनीतिक दलों की मांग है कि नगर निगम चुनाव ईवीएम की जगह बैलट पेपर से कराए जाएं, इसलिए इसके लिए जो भी औपचारिकताएं हैं वो पूरी की जाएं और निगम चुनाव बैलट पेपर से कराए जाएं। हालांकि चुनाव में मतदान ईवीएम से ही होगा।

ट्रेंडिंग वीडियो