scriptformer DGP including Five houses stolen jewelry with lakhs rupees take | प्रयागराजः पूर्व डीजीपी सहित पांच घरों में हुई चोरी, आभूषण सहित लाखों रुपए उड़ा ले गए | Patrika News

प्रयागराजः पूर्व डीजीपी सहित पांच घरों में हुई चोरी, आभूषण सहित लाखों रुपए उड़ा ले गए

locationप्रयागराजPublished: Sep 21, 2023 02:45:00 pm

Submitted by:

Krishna Rai

प्रयागराज में बुधवार को पूर्व डीजीपी समेत 5 लोगों के घरों से नगदी समेत लाखों रुपए की चोरी हो गई। पुलिस जांच में जुटी।

former DGP including Five houses stolen jewelry with lakhs rupees taken away thief
प्रयागराज पुलिस चोरी का पता लगाने में जुटी है।
प्रयागराज के मेजा थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात चोरों ने पूर्व डीजीपी सहित पांच घरों में चोरी हो गई। चोरों ने आभूषण सहित लाखों रुपये नकदी ले उड़ा ले गए। घटना की जानकारी मिलते ही आस पास के इलाकों में हड़कंप मच गया। वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.