scriptFormer MLA Neelam Karwariya roamed from house to house | प्रयागराज में कलश लेकर घर-घर घूमीं पूर्व विधायक नीलम करवरिया, मांगी मिट्टी | Patrika News

प्रयागराज में कलश लेकर घर-घर घूमीं पूर्व विधायक नीलम करवरिया, मांगी मिट्टी

locationप्रयागराजPublished: Sep 10, 2023 07:44:01 pm

Submitted by:

Krishna Rai

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत भाजपा के दिग्गज नेता उदयभान करवरिया की पत्नी पूर्व विधायक नीलम करवरिया हाथ में कलश लेकर घर-घर पहुंचीं और लोगों से मिट्टी मांगी।

प्रयागराज में कलश लेकर घर-घर  घूमीं पूर्व विधायक नीलम करवरिया, मांगी मिट्टी
प्रयागराज में कलश लेकर मिट्टी इकट्ठा करतीं पूर्व विधायक नीलम करवरिया
प्रयागराज। भाजपा की ओर से आयोजित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत प्रयागराज में पूर्व विधायक नीलम करवरिया ने लोगों के घर से कलश में मिट्टी ली। साथ ही शहीद जवानों को याद किया। उन्होंने कहा कि इसी मिट्टी से शहीदों के नाम पर पौधे रोपे जाएंगे। उनके अभिमान और गौरव की गाथा गांव और शहरों में पहुंचाई जाएगी। आज देश एकता और अखंडता के लिए काम कर रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.