23 अप्रेल को हुआ था हत्याकांड बता दें कि संगम नगरी प्रयागराज के गंगा पार इलाके में 23 अप्रैल को थरवई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों की सामूहिक हत्या कर दी गई थी। इस घटना के खुलासे के लिए प्रयागराज पुलिस के अलावा यूपी एसटीएफ को भी लगाया गया था।
एफएसएल लैब की रिपोर्ट आने के बाद हुआ खुलासा एफएसएल लैब की रिपोर्ट आने के बाद मामले में बड़ा खुलासा हुआ है कि महिलाओं की हत्या किए जाने से पहले उनके साथ गैंगरेप किया गया था। जबकि पुलिस पहले इस बात को मानने को तैयार नही थी। प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार ने इस हत्याकांड में बड़ा खुलासा किया है।
बदमाशों ने कबूली गैंगरेप की बात एसएसपी के अनुसार पकड़े गए बदमाशों ने भी गैंगरेप करने की बात कबूल की थी। इसके बाद अब एफएसएल लैब फाफामऊ से आई रिपोर्ट में भी महिलाओं के साथ गैंगरेप की पुष्टि हुई है। एसएसपी के मुताबिक जांच रिपोर्ट में मानव स्पर्म पाए गए हैं।
पुलिस ने बढ़ाई धाराएं एसएसपी के मुताबिक मामले में गैंगरेप की धारा 376 डी की बढ़ाई गई है। इसके साथ आईपीसी की धारा 396, 120 बी और 201 लगाई गई है। आगजनी से संबंधित 436 की धारा भी बढ़ाई गई है। एसएसपी अजय कुमार ने आगे बताया कि 'इस मामले में ठोस वैज्ञानिक साक्ष्य इकट्ठे किये जा रहे हैं। जिससे जांच की जा सके और अभियुक्तों को कोर्ट से कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके और पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।