scriptgirl from Rampur had reached Prayagraj running away with her lover | प्रेमी संग भागकर प्रयागराज पहुंची थी रामपुर की युवती, पुलिस के साथ भाई को देखा तो काट ली नस | Patrika News

प्रेमी संग भागकर प्रयागराज पहुंची थी रामपुर की युवती, पुलिस के साथ भाई को देखा तो काट ली नस

locationप्रयागराजPublished: Nov 15, 2023 06:16:36 pm

Submitted by:

Krishna Rai

रामपुर जिले की एक युवती अपने प्रेमी संग भागकर प्रयागराज के एक होटल में रुकी थी। इस दौरान उसने अपनी कलाई की नस काट ली।

ps_kotwali.jpg
प्रयागराज। कोतवाली के एक होटल में प्रेमी संग रुकी रामपुर की युवती ने भाई संग पुलिस को देखते ही अपनी कलाई की नस काट ली। उसको लेने के लिए भाई स्थानीय पुलिस संग आया था। घायल अवस्था में युवती को एसआरएन अस्पताल ले जाया गया। इलाज के बाद रामपुर पुलिस युवती व उसके प्रेमी को लेकर रवाना हो गई।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.