प्रेमी संग भागकर प्रयागराज पहुंची थी रामपुर की युवती, पुलिस के साथ भाई को देखा तो काट ली नस
प्रयागराजPublished: Nov 15, 2023 06:16:36 pm
रामपुर जिले की एक युवती अपने प्रेमी संग भागकर प्रयागराज के एक होटल में रुकी थी। इस दौरान उसने अपनी कलाई की नस काट ली।
प्रयागराज। कोतवाली के एक होटल में प्रेमी संग रुकी रामपुर की युवती ने भाई संग पुलिस को देखते ही अपनी कलाई की नस काट ली। उसको लेने के लिए भाई स्थानीय पुलिस संग आया था। घायल अवस्था में युवती को एसआरएन अस्पताल ले जाया गया। इलाज के बाद रामपुर पुलिस युवती व उसके प्रेमी को लेकर रवाना हो गई।