Allahabad news:ज्ञानवापी मामले इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई, जिला अदालत के आदेश पर कोर्ट ने लगा रखी है रोक
इलाहाबादPublished: May 26, 2023 12:23:26 pm
Allahabad news:इलाहाबाद उच्च न्यायालय में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सुन्नी वक्फ बोर्ड और ज्ञानवापी मस्जिद प्रबंधन समिति द्वारा दायर एक याचिका पर सुनवाई करेगा, जिसमें वाराणसी की एक अदालत के समक्ष लंबित एक मुकदमे की सुनवाई को चुनौती दी गई है। याचिका में मस्जिद के स्थान पर एक मंदिर निर्माण की मांग की गई है।


ज्ञानवापी
याचिकाकर्ताओं ने वाराणसी की अदालत के 8 अप्रैल 2021 के आदेश को भी चुनौती दी है, जिसमें भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का व्यापक सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया गया था। 28 नवंबर 2022 को जस्टिस प्रकाश पड़िया ने दोनों पक्षों को विस्तार से सुनने के बाद इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।