script

ग्राम विकास अधिकारी भर्ती मामले में सचिव ग्राम्य विकास हाईकोर्ट में तलब

locationप्रयागराजPublished: Apr 03, 2019 09:11:05 pm

ग्राम विकास अधिकारी भर्ती ट्रिपल सी प्रमाण पत्र की जांच का मामला।

High Court Order

हाईकोर्ट ऑर्डर

प्रयागराज. इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उ.प्र. अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ग्राम विकास अधिकारियों की भर्ती में सफल सेना की मान्य संस्था से ट्रिपल सी. सर्टिफिकेट की जांच कार्यवाही पूरी न कर पाने पर सचिव ग्राम्य विकास उ.प्र.को दस अप्रैल को तलब किया है। कोर्ट ने पूछा है कि आश्वासन के बावजूद निर्णय से अवगत क्यों नहीं कराया गया। सरकारी अधिवक्ता ने कोर्ट को आश्वासन दिया था कि याचियों की सर्टिफिकेट की वैधता की जांच टीम दो हफ्ते में निर्णय ले लेगी किन्तु ऐसा न किये जाने पर कोर्ट ने कड़ा रूख अपनाया है।
सचिव के नेतृत्व में गठित सरकारी अधिकारियों की टीम जांच कर रही है। यह आदेश न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा ने प्रमोद कुमार व सोलह अन्य की याचिका पर दिया है। आयोग के अधिवक्ता के.एस.कुशवाहा का कहना है कि सफल घोषित याचियों की ट्रिपल सी प्रमाण पत्र के मान्य होने पर उठे सवालों के चलते उन्हें काउंसिलिंग में शामिल नहीं किया गया। सरकार ने कोर्ट के निर्देश पर कमेटी बनायी। कमेटी की रिपोर्ट शासन स्तर पर लंबित है। पूर्व सैनिकों को जारी एक संस्था के प्रमाणपत्र की मान्यता की जांच करना है। याचिका की अगली सुनवाई दस अप्रैल को होगी।
By Court Correspondence

ट्रेंडिंग वीडियो