script

TGT 2018 पेपर लीक: सरकार व अधिकारी हाईकोर्ट को हलफनामा देकर बताएंगे कि लीक हुए पेपर परीक्षा के ही थे या नहीं

locationप्रयागराजPublished: Aug 14, 2018 09:23:01 am

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 2018 टीजीटी पेपर लीक मामले में सरकार व आयोग से मांगा व्यक्तिगत हलफनामा।

allahabad High court

इलाहाबाद हाईकोर्ट

इलाहाबाद. टीजीटी 2018 का पर्चा लीक होने के मामले में हाईकोर्ट ने लोक सेवा आयोग और प्रदेश सरकार के अधिकारियों से व्यक्तिगत हलफनामा मांगा है। कोर्ट ने कहा है कि अधिकारी अपने व्यक्तिगत हलफनामे में स्पष्ट करें कि एसटीएफ द्वारा पकड़े गये साल्वर गैंग से जो प्रश्न पत्र बरामद हुआ है क्या यह वही प्रश्नपत्र हो जो परीक्षा में पूछा गया था। यह आदेश न्यायमूर्ति एस.पी.केशरवानी ने विजयनाथ और अन्य की याचिका पर दिया है। टीजीटी की परीक्षा 29 जुलाई 2018 को हुई थी। उसी दिन एसटीएफ ने साल्वर गैंग के कई सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एलटी गे्रड परीक्षा का प्रश्नपत्र बरामद किया था। अपर महाधिवक्ता एम.सी.चतुर्वेदी का कहना था कि साल्वर गैंग से बरामद प्रश्न पत्र वह प्रश्न पत्र नहीं था जो परीक्षा में पूछा गया था। याची के वकील का कहना था कि पर्चा आउट हुआ है मगर उनको नहीं मालूम कि साल्वर गैंग से बरामद पर्चा और परीक्षा में पूछा गया पर्चा एक ही है। इस पर कोर्ट ने अधिकारियों से व्यक्तिगत हलफनामा मांग लिया है। उल्लेखनीय है कि टीजी परीक्षा महिला/पुरूष 29 जुलाई को हुई थी। याचिका में परीक्षा निरस्त कर नये सिरे से कराने की मांग की गयी है।
By Court Correspondence

ट्रेंडिंग वीडियो