scriptसांसद आजम खां की अग्रिम जमानत अर्जी की सुनवाई 7 जनवरी को | Hearing on Azam Khan Anticipatory Bail 7 January in HC | Patrika News

सांसद आजम खां की अग्रिम जमानत अर्जी की सुनवाई 7 जनवरी को

locationप्रयागराजPublished: Dec 12, 2019 09:28:52 am

सरकार ने कोर्ट में दिया उत्पीड़न न करने का आश्वासन!

Azam Khan

आजम खान

प्रयागराज. मौलाना जौहर अली विश्वविद्यालय रामपुर के कुलाधिपति, सांसद मोहम्मद आजम खान की 11 आपराधिक मामलो में अग्रिम जमानत अर्जी पर सुनवाई 7 जनवरी को होगी। सरकारी अधिवक्ता ने हाईकोर्ट में यह भी आश्वासन दिया कि 7 जनवरी तक आजम खान के खिलाफ कोई प्रतिकूल या उत्पीड़न की कार्यवाही नहीं की जाएगी। यह आदेश न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा ने दिया।
आजम खान और उनकी पत्नी तंजीम फातिमा एवं पुत्र अब्दुल्ला आजम खान के मामले में सुनवाई नही हो सकी। अर्जी पर अधिवक्ता कमरूल हसन सिद्दीकी तथा सफदर काजमी ने बहस की। आजम खां ने 11 मामलो में जमानत अर्जी दाखिल की है। जिसमें से यतीम खाने पर अवैध कब्जे को लेकर मामले दर्ज हैं। कुछ चुनाव आचार संहिता उल्लंघन को लेकर के दर्ज है। कुछ मामले मुर्गी और बकरी चोरी को लेकर के दर्ज कराए गए हैं। इन सब मामलों को लेकर हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत अर्जी दाखिल की गई है।
By Court Correspondence

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो