scriptHeavy rain will occur in 89% districts of UP for 4 days, possibility o | UP weather alert: यूपी के 89% जिलों में 4 दिनों तक होगी भारी बारिश, तेज आंधी के साथ गिरेंगे ओले | Patrika News

UP weather alert: यूपी के 89% जिलों में 4 दिनों तक होगी भारी बारिश, तेज आंधी के साथ गिरेंगे ओले

locationप्रयागराजPublished: Aug 26, 2023 11:42:49 am

Submitted by:

Vikash Singh

UP weather alert: यूपी में जबरदस्त बारिश का सिलसिला 29 अगस्त तक जारी रहने वाला है। मौसम विभाग ने 20 जिलों में ट्रिपल अलर्ट जारी किया है। तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश की प्रबल संभावना जताई गई है।

news1-image.jpg

UP weather alert: यूपी में जबरदस्त बारिश का सिलसिला 29 अगस्त तक जारी रहेगा। मौसम विभाग ने 20 जिलों में ट्रिपल अलर्ट जारी किया है। आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ की ओर से जारी किए गए ताजा अपडेट के अनुसार अगले 24 घंटे तक पूर्वी यूपी से लेकर पश्चिमी यूपी में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

इन सबके बीच कुछ जिलों में 60-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को लखनऊ समेत पूरे राज्य में मौसम लल्लनटॉप रहा।

इन जिलों में जारी किया गया ट्रिपल अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, सहारनपुर, बिजनौर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली और उसके आसपास के इलाकों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।

गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना
इसके अलावा लखीमपुर खीरी, मेरठ, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, सहारनपुर, संभल, अमरोहा, बुलंदशहर, बरेली, बिजनौर, गौतम बुद्धनगर, गाजियाबाद, फिरोजाबाद, इटावा, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, सोनभद्र, शामली, बागपत, हापुड़, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा और इसके आसपास के इलाकों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है। इस दौरान यहां 60-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.