script

कुंभ मेला के दौरान ठेका घोटाले की निष्पक्ष जांच की मांग में दाखिल याचिका पर HC ने मांगा जवाब

locationप्रयागराजPublished: Jun 25, 2019 09:23:39 pm

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

गाजियाबाद की ठेका लेने वाली कम्पनी मेसर्स अनू वेन्चर्स को नोटिस जारी

allahabad High court

इलाहाबाद हाईकोर्ट

प्रयागराज. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रयागराज में कुम्भ मेले के दौरान शास्त्री पुल से अंदावा तक विद्युतीकरण का ठेका घोटाले की विजिलेंस या निष्पक्ष एजेंसी से जांच की मांग में दाखिल जनहित याचिका पर राज्य सरकार और पीडीए से जवाब मांगा है और प्रताप विहार गाजियाबाद की ठेका लेने वाली कम्पनी मेसर्स अनू वेन्चर्स को नोटिस जारी की है। याचिका में कम्पनी पर फर्जी प्रमाणपत्र के जरिये पी डी ए के अधिशाषी अभियंता अवनींद्र कुमार सिंह की मिलीभगत से ठेका लेकर काम किये बगैर 80 फीसदी भुगतान लेने और सरकार को करोड़ो का नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया है। याचिका की सुनवाई 10 जुलाई को होगी।
यह भी पढ़ें

ओमवती यादव के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर याचिका, हाईकोर्ट ने यूपी सरकार से मांगा जवाब

यह आदेश न्यायमूर्ति राम सूरत राम मौर्य तथा न्यायमूर्ति पीयूष अग्रवाल की खंडपीठ ने अधिवक्ता अरुण मिश्र की याचिका पर दिया है । याचिका पर अधिवक्ता बी सी कौशिक ने बहस की । याची का कहना है कि कम्पनी को कार्य अनुभव नहीं है, उसने नगर पालिका परिषद अयोध्या में कार्य का फर्जी प्रमाणपत्र देकर ठेका ले लिया और कार्य पूरा किये बगैर भुगतान ले लिया, जब धांधली का खुलासा हुआ तो अपने को बचाने के लिए 22 फरवरी 2019 को अनू वेन्चर्स के खिलाफ गवन व षड्यंत्र के आरोप में सिविल लाइंस थाना, प्रयागराज में एफआईआर दर्ज करा दी, किंतु कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है। याची ने 16 मार्च को घपले की जांच की मांग में पत्र भेजा है, जिसमें लगाये गए आरोपों की जांच कराने की मांग की गयी है।
By- Court Corrospondence

ट्रेंडिंग वीडियो