scriptपीएम मोदी के खिलाफ याचिका पर इस दिन होगी सुनवाई, तेज बहादुर यादव ने दाखिल की थी याचिका | High court hearing in tej bahadur yadav Petition against modi Update | Patrika News

पीएम मोदी के खिलाफ याचिका पर इस दिन होगी सुनवाई, तेज बहादुर यादव ने दाखिल की थी याचिका

locationप्रयागराजPublished: Aug 21, 2019 03:45:17 pm

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

बीएसएफ से बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव ने बनारस से पहले नरेन्द्र मोदी के खिलाफ निर्दलीय पर्चा भरा था, लेकिन उसका पर्चा खारिज कर दिया गया था ।

tej bahadur yadav and Pm modi

तेज बहादुर यादव और पीएम मोदी

प्रयागराज. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी लोक सभा चुनाव की वैधता की चुनौती याचिका की सुनवाई 4 सितम्बर को होगी । तेज बहादुर यादव की चुनाव याचिका पर मोदी की तरफ से पोषणीयता पर आपत्ति की गयी है। याचिका की सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति एम् के गुप्ता ने याची अधिवक्ता को आपत्ति का जवाब दाखिल करने का समय दिया है। पीएम मोदी की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येंद्र जैन व के आर सिंह एवं याची की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेन्द्र ने बहस की।

पीएम मोदी की तरफ से आपत्ति की गयी कि सी पी सी के आदेश 7 नियम 11 व जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 86 (1) के तहत याचिका बिना वाद कारण स्पष्ट किये दाखिल की गयी है। इसी आधार पर ख़ारिज की जाये, चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी का आरोप नहीं है।

बता दें कि बीएसएफ से बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव ने बनारस से पहले नरेन्द्र मोदी के खिलाफ निर्दलीय पर्चा भरा था, लेकिन उसके बाद नामांकन के आखिरी दिन समय बीतने के कुछ ही मिनट पहले समाजवादी पार्टी ने उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। पर दूसरे ही दिन तेज बहादुर यादव को स्थानीय चुनाव आयोग से नोटिस मिल गया और उन्हें चुनाव आयोग से अपनी उम्मीदवारी के लिये नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लाने के लिये कहा गया। तेज बहादुर यादव का दावा है कि उन्होंने समय से दस्तावेज मुहैया करा दिये बावजूद इसके उनका नामांकन रद्द कर दिया गया ।
BY- PRASOON PANDEY

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो