scriptहाईकोर्ट पेंशनर एसोसिएशन का हुआ गठन | High Court Pensioners Association was formed | Patrika News

हाईकोर्ट पेंशनर एसोसिएशन का हुआ गठन

locationप्रयागराजPublished: Jun 23, 2019 08:34:25 am

रविंद्र नाथ दि्ववेदी की अध्यक्षता में इस संबंध हुई बैठक में तीन वर्षीय कार्यकारिणी के लिए निशीथ वर्मा को अध्यक्ष व रमेश प्रसदा पटेल को प्रधान महासचिव चुना गया।

allahabad High court

इलाहाबाद हाईकोर्ट

प्रयागराज. हाईकोर्ट के रिटायर अधिकारियों ने हाईकोर्ट पेंशनर एसोसिएशन का गठन किया है। शनिवार को रविंद्र नाथ दि्ववेदी की अध्यक्षता में इस संबंध हुई बैठक में तीन वर्षीय कार्यकारिणी के लिए निशीथ वर्मा को अध्यक्ष व रमेश प्रसदा पटेल को प्रधान महासचिव चुना गया।
अन्य पदाधिकारियों में वाईके श्रीवास्तव व वीके टंडन को उपाध्यक्ष, रामजी यादव को सचिव न्यायिक, डीपीएम त्रिपाठी को सचिव आर्गनाइजेशन और सावित्री ऐरन व रोशनलाल पटेल को कषाध्यक्ष चुना गया। बैठक में डॉ. सुशील सिन्हा, राकेश मिश्र, रामनाथ, आरसी विश्वकर्मा, आरबी सिंह, डीपी तिवारी, वीडी ओझा, रामलखन यादव, फरमान रजा, सावित्री कश्यप, केवी त्रिपाठी, आरके जुल्का, जगेश्वर प्रसाद, अनिल गुप्ता, राधेश्याम पटेल, एसपी सिंह, एसएस गौतम, गुरुपाल सिंह, किशोरीलाल यादव, अबरार अहमद आदि उपस्थित रहे।
ग्राम न्यायालयों के संबंध में बैठक 30 को

प्रयागराज. ग्राम न्यायालयों के संचालन की व्यवस्था को लेकर उत्पन्न स्थितियों पर विचार के लिए यूपी बार कौंसिल की आपात बैठक 30 जून को दोपहर 12 बजे होगी। यह जानकारी दरवेश सिंह के साथ अध्यक्ष चुने गए हरिशंकर सिंह ने दी है। उनका कहना है कि प्रदेश में ग्राम न्यायालयों के संचालन की व्यवस्था न होने बावजूद शासन से निर्देश जारी होने पर वकीलों में रोष है।
By Court Correspondence

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो